शेयर बाजार: सेंसेक्स 27260 के नीचे

शेयर बाजार: सेंसेक्स 27260 के नीचे

बाजार में आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत होते देखने को मिली है। निफ्टी करीब 0.2 फीसदी टूटा है, वहीं सेंसेक्स 27260 के नीचे आ गया है। वहीं बाजार में आज मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी सुस्ती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स मामूली कमजोरी के साथ 11917 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सुस्त लजर आ रहा है और 12008 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी सपाट कारोबार कर रहा है और 3,578 के आसपास आ गया है। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो एफएमसीजी और पीएसयू बैंकों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाला निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर पिटता नजर आ रहा है और करीब 0.5 फीसदी टूटा है। साथ ही मीडिया, आईटी सेक्टर 0.3 फीसदी और मेटल रियल्टी सेक्टर 0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21.72 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 27257 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 14.80 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 8355 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है। निफ्टी चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज 1.1 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.1 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 0.8 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। वहीं एनटीपीसी सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी टूटा है, साथ ही बजाज ऑटो 1.4 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.2 फीसदी कमजोर नजर आ रहा है।

 

Leave a comment