टाटा स्टील: ब्रिटिश इकाई की बिक्री में देरी होगी

टाटा स्टील: ब्रिटिश इकाई की बिक्री में देरी होगी

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की निकासी के लिए हुए जनमतसंग्रह के नतीजे आने के बाद देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक टाटा स्टील को अपनी ब्रिटिश इकाई बेचने में शायद दिक्कत नहीं होगी, लेकिन आज के नतीजे का मतलब है यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की निकासी और इस वजह से नुकसान उठाने वाली टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई की बिक्री प्रक्रिया में देरी हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि यह सौदा अभी भी हो सकता है। एसकेएस कैपिटल ऐंड रिसर्च के पोर्टफोलियो मैनेजर गिरिराज डागा ने कहा, इस सौदे में निश्चित तौर पर देरी होगी क्योंकि कोई भी खरीदार ऐसे माहौल में निवेश नहीं करना चाहेगा जहां काफी जोखिम हो। इस पर दोबारा बातचीत होगी क्योंकि मुद्रा अब टूटेगा। लेकिन चाहे जो भी हो यह सौदा अभी भी आगे बढ़ सकता है। मार्च में टाटा स्टील ने 106 लाख टन वाली ब्रिटिश इकाई बेचने की योजना का ऐलान किया था और इस बाबत कंपनी हाल में 45 लाख टन लॉन्ग प्रॉडक्ट क्षमता वाले डिविजन के लिए खरीदार की तलाश में कामयाब रही है।

ब्रिटेन की निकासी की खबर के बाद टाटा स्टील का शेयर बीएसई पर 9 फीसदी तक टूट गया। एक ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषक ने कहा, मुद्रा में गिरावट आएगी, आयात घटेगा और इससे ब्रिटेन के स्टील उत्पादकों को मदद मिलेगी क्योंकि देश के लोग वहां उत्पादित स्टील का इस्तेमाल करेंगे। यह टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई के लिए सकारात्मक होगा और इस वजह से खरीदार कंपनी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। 

इस बाबत टाटा स्टील से टिप्पणी नहीं मिल पाई। पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसने बिक्री प्रक्रिया की घोषणा जुलाई तक टालने का फैसला किया है। यूनाइट के नैशनल अफसर (मेटल्स ऐंड फाउंड्री) हरीश पटेल ने कहा, मुझे लगता है कि जनमतसंग्रह के नतीजे तक रुकने के ब्रिटिश सरकार के अनुरोध बिक्री की पूरी प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। पटेल ने कहा, ऐसे में अब शायद सोमवार तक यह स्पष्ट होगा कि बिक्री की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है या नहीं। ब्रिटेन की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन यूनाइट है और इसके 14.2 लाख सदस्य हैं। टाटा स्टील की ब्रिटिश इकाई में काम कर रहे 11,000 कर्मचारी इस ट्रेड यूनियन के सदस्य हैं। ब्रिटेन की निकासी के बाद ब्रिटिश पेंशन योजना में भी बदलाव हो सकता है। पटेल ने कहा, मौजूदा परिदृश्य में ब्रिटिश पेंशन योजना में बदलाव करना होगा।

 

Leave a comment