शेयर बाजार: निफ्टी 8000 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का

शेयर बाजार: निफ्टी 8000 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का

ब्रिटेन की जनता का ऐतिहासिक फैसला आ गया है। ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन से बाहर होगा। करीब 52 फीसदी लोगों ने ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के पक्ष में वोट दिया है। ब्रेक्सिट के फैसले से भारतीय बाजारों में कोहराम मच गया है। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, तो निफ्टी 8000 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जोरदार पिटाई हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3 फीसदी गिरकर 11100 के नीचे फिसल गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5 फीसदी टूटकर 11050 के स्तर पर आ गया है। सभी सेक्टर लाल निशान में हैं, यानि चौतरफा बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 4.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 17050 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.5 फीसदी गिर गया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 5.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 3.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.9 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 3.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 4.2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.1 फीसदी, पावर इंडेक्स में 3.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 5.75 फीसदी की गिरावट आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 975 अंक यानि 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 26028 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 310 अंक यानि 3.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 7960 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 30 में से 30 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि निफ्टी के 50 में से 50 शेयरों में कमजोरी आई है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 11.5 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 10 फीसदी, हिंडाल्को 9.2 फीसदी, टाटा स्टील 9.1 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 6.5 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 6.2 फीसदी, एक्सिस बैंक 5.5 फीसदी और एसबीआई 5.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, रिलायंस इंफ्रा, ओरिएंटल बैंक, यूनियन बैंक और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 8.1-6 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, मनधाना इंडस्ट्रीज, आर्शिया, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और क्लैरिल लाइफ 10.7-8.7 फीसदी तक टूटे हैं।

 

Leave a comment