
एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज कच्चे तेल की कीमत 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,269 रुपये प्रति बैरल हो गई। एमसीएक्स में कच्चे तेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 79 रुपये अथवा 2.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,269 रुपये प्रति बैरल हो गए जिसमें 4,138 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चे तेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 78 रुपये अथवा 2.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,324 रुपये प्रति बैरल हो गए जिसमें 1,904 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर कमजोर होने से एशियाई कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में तेजी के बाद यहां सटोरियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। इस बीच न्यूोयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चेा तेल के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डल्यूटीआई) के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 44 सेंट की तेजी के साथ 48.42 डॉलर प्रति बैरल हो गई जबकि ब्रेंट क्रूड के अगस्त डिलीवरी अनुबंध की कीमत 35 सेंट की तेजी के साथ 49.52 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

Leave a comment