
केंद्र सरकार ने कई सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के नियमों में बदलाव का आज एलान किया है। सरकार ने एफडीआइ नियमों में बदलाव लाकर इसे और उदार बनाया है। मोदी सरकार ने फार्मा सेक्टर में ऑटो रूट से 74 फीसदी एफडीआइ को मंजूरी दी है। वहीं डिफेंस सेक्टर में सौ फीसदी एफडीआइ की मंजूरी का एलान किया गया है। हालांकि डिफेंस में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 49 फीसदी एफडीआइ मंजूर होगी।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एविएशन सेक्टर में भी एफडीआइ नियमों में बदलाव का एलान हुआ है और इस सेक्टर में सरकारी मंजूरी के बाद सौ फीसदी एफडीआइ का एलान किया गया है। साथ ही केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स फूड सेक्टर में मंजूरी के बाद सौ फीसदी एफडीआइ को मंजूरी दी है। वहीं सिंगल ब्रांड रिटेल सोर्सिंग के नियमों में भी उदारता दिखायी है। मोबाइल टीवी, केबल नेटवर्क एवं डीटीएच में ऑटोमैटिक रूट के जरिए सौ फीसदी एफडीआइ को मंजूरी दी गयी है।

Leave a comment