अब रिजर्वेशन विंडो पर प्रीमियम तत्काल टिकट मिलेगा

अब रिजर्वेशन विंडो पर प्रीमियम तत्काल टिकट मिलेगा

रेलवे की प्रीमियम तत्काल टिकटों को लेकर काफी मारा-मारी मची रहती है और अब रेल मंत्रालय की ओर से  इस पर एक अहम फैसला लिया जा रहा है। इस नए फैसले के बाद प्रीमियम तत्काल की टिकट रेल रिजर्वेशन विंडो पर ही मिलेगी। यह नियम 26 जून से लागू होगा। रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद प्रीमियम तत्काल आईआरसीटीसी इंटरनेट यूजर्स के अलावा टिकट विंडो पर भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि कि प्रीमियम तत्काल कोटा सिर्फ आइआरसीटीसी से नेट यूजर्स को ही उपलब्ध होता है. ऐसे में बिचौलिए अधिक पैसे की मांग कर टिकट बेंचते है।

गर्मी की इन छुट्टियों में प्रीमियम तत्काल कोटे में टिकट की बुकिंग बढ़ गई है। ऐसे में सरकार के फैसले से यात्रियों को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी। रेलवे की ओर से 2014 में प्रीमियम तत्काल की योजना शुरु की गई थी। इस कोटे में यात्री ट्रेन का चार्ट बनने से पहले तक टिकट करा सकते है। प्रीमियम तत्काल का किराया साधारण तत्काल से 50 फीसदी तक ज्यादा होता है। तत्काल कोटे से 50 फीसदी सीटें डायनमिक किराया सिस्टम पर कंफर्म दी जाती है। डायनमिक किराया का मतलब है जैसे-जैसे सीटों की संख्या घटती जाती है, रिजर्वेशन चार्ज बढ़ते जाते है। कंफर्म सीट के लिए यात्रियों को किराए के अलावा 50 से 100 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। प्रीमियम तत्काल की अब तक ऑनलाइन बुकिंग होती है जो सुबह 8 बजे से शुरू हो जाती है और ट्रेन का चार्ट बनने से पहले तक बुक की जा सकती है।

 

Leave a comment