
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ङ्क्षकगफिशर एयरलाइन्स आईडीबीआई बैंक मामले में उद्योगपति विजय माल्या और यूबी (होङ्क्षल्डग्स) लिमिटेड की 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने शनिवार को यहां ट्वीट में यह जानकारी देते हुये कहा कि मनी लांङ्क्षड्रग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गयी है और 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है।
माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलान्स ने आईडीबीआई बैंक से रिण लिया और इस मामले में बैंक ने उनके विरुद्ध रिण दिवालिया की कार्रवाई की है। ईडी ने माल्या की जिन संपत्तियों को जब्त किया है उनमें बैंक में जमा 34 करोड़ रूपये, बेंगलुरू और मुंबई स्थित दो फ्लैट, चेन्नई में 4.5 एकड़ औद्योगिक भूमि, कूर्ग में 28.75 एकड़ कॉफी की खेती वाली भूमि, यूबी सिटी की आवासीय और व्यावसायिक निर्मित क्षेत्र तथा बेंगलुरू में 8.4 लाख वर्ग फीट में फैला ङ्क्षकगफिशर टावर शामिल हैं। ईडी ने कई बार नोटिस जारी किये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने और देश छोड़कर चले जाने के मद्देनजर माल्या को आदतन भगोड़ा घोषित करने के लिए विशेष अदालत से अपील भी की है।

Leave a comment