डाक विभाग भुगतान बैंक ने की लोगो डिजाइन

डाक विभाग भुगतान बैंक ने की लोगो डिजाइन

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 800 करोड़ रूपए के कोष के साथ भारतीय डाक भुगतान बैंक गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सितंबर 2017 तक 650 शाखाओं को परिचालन में लाने की योजना है। वर्ष 2018-19 तक इसका पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। डाक विभाग ने अपने प्रस्तावित भुगतान बैंक के लिए लोगो डिजाइन तथा ध्येय वाक्य टैगलाइन के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू करते हुए लोगों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। इसके तहत विजेता के लिए पुरस्कार राशि 50,000 रूपए है।

डाक विभाग ने एक बयान में कहा, डाक विभाग ने माइ गांव वेबसाइट पर 10 जून को लोगों डिजाइन तथा ध्येय वाक्य के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू की है। यह जल्दी गठित होने जा रहे हैं भारतीय डाक भुगतान बैंक के लिए है। बयान के अनुसार बेहतरीन प्रविष्टि को 50,000 रूपए का ईनाम मिलेगा। प्रख्यात डिजाइनर तथा विशेषज्ञ 20 बेहतरीन प्रविष्टियों को छांटेंगे। विजेता के चयन के लिए बाद में माई गांव प्लेटफार्म पर वोटिंग के लिए रखा जाएगा। इससे पहले, सरकार ने रूपए के नए निशान तथा स्वच्छ भारत लोगो के लिए लोगों से प्रविष्टियां आमंत्रित की थी।

 

Leave a comment