फ्लाइट कैंसिल तो मिलेगा 3 गुना पैसा

फ्लाइट कैंसिल तो मिलेगा 3 गुना पैसा

मोदी सरकार विमान यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी देने वाली है। सरकार ने एयरलाइन्स सेवाओं के एक्सेस बैगेज चार्ज कम करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही एयरलाइन कंपनियों को फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों को बेसिक फेयर की तीन गुनी रकम लौटानी होगी। शनिवार को मोदी सरकार की तरफ से ये घोषणाएं की गईं। नए नियमों में एयरलाइन्स के एक्सेस बैगेज चार्ज को 300 रुपए प्रति किलोग्राम से घटाकर 100 रुपए प्रति किलोग्राम करने का प्रस्ताव रखा है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर हमने सभी एयरलाइन कंपनियों से भी बात कर ली है। एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओवरबुक होने की वजह से इन दिनों ओवरबुक होने के कारण बहुत सी एयरलाइन्स यात्रियों की बोर्डिंग में अटकलें लगाती हैं। नए नियम के अनुसार एयरलाइन्स को करीब दो घंटे पहले यात्रियों के लिए किसी दूसरे विकल्प का इंतजाम करना होगा। साथ ही अगर किसी एयरलाइन की गलती से अगर फ्लाइट कैंसिल हुई है तो कंपनी को यात्रियों को बेस फेयर की तीन गुना राशि वापस लौटानी होगी।

इसके अलावा सरकार प्राकृतिक आपदाओं के समय एयर टिकट की आसमान छूने वाली कीमतों पर भी लगाम लगाएगी। एविएशन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी आपदा के समय फ्लाइट टिकट की कीमतें करीब तीन गुना पहुंच जाती है। इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पिछले साल चेन्नई में आई बाढ़ और हरियाणा में हाल ही में हुए जाट आंदोलन के बाद यात्रियों को सफर करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। सरकार को ऐसे समय पर टिकटों की कीमतों को स्थिर रखने की कोशिश करनी होगी। ट्रेवल विशेषज्ञों ने सरकार के इस नए प्रस्ताव और नीतियों की प्रशंसा की है। कॉक्स एंड किंग्स कॉरपोरेट ट्रेवल के हैड जॉन नायर कहते हैं कि सरकार की ये पहल यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगी। बस ये सभी नियम और नीतियां स्पष्ट होनी चाहिए। नायर कहते हैं कि किसी भी फ्लाइट के कैंसिल होने की एक बड़ी कीमत यात्रियों को चुकानी पड़ती है। ऐसे में उन्हें पहले से बुक किए होटल का फेयर भी भुगतना पड़ता है।

Leave a comment