दुबई की रिहायशी इमारत में लगी आग,16 लोगों की मौत,मरने वालो में 4 भारतीय भी शामिल

दुबई की  रिहायशी इमारत में लगी आग,16 लोगों की मौत,मरने वालो में 4 भारतीय भी शामिल

नई दिल्लीदुबई के अल रास इलाके में शनिवार(15 अप्रैल) रात करीब साढ़े बारह बजे के आस-पास रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में मरनें वालों में 4 भारतीय नागरीक भी शामिल है।

गल्फ न्यूज खबर के अनुसार आग इमारत के चौथे फ्लोर पर लगी थी। वहीं देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग के दुसरे हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया।दुबई पुलिस मुर्दाघर में मौजूद एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतनपल्ली का हवाला देते हुए खबर में बताया किमरने वालों में चार भारतीय शामिल हैं। जिनमें केरल के दंपति और दो अन्य लोग तमिलनाडु के हैं। वहीं पाकिस्तान के तीन चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला की भी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।

आग की सूचना मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य में जुट गये थे। वहीं सिविल डिफेंस कर्मीयों ने सुरक्षा एतिहात को ध्यान में रखते हुए पुरी बिल्डिंग को खाली करवाया,साथ ही नजदीकी इमारतों में से भी लोगों कोसुरक्षित निकाला गया। आग की सूचना पाकर पोर्ट सईद फायर स्टेशन (Sayeed Fire Station) और हमरिया फायर स्टेशन (Hamaria Fire Station) के कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही आग पर काबु पाने के लिए अपने कार्य में जुट गए थे। आग इतनी भीषण थी की काफी मुशकिल से आग परकरीब रात ढाई बजे आग काबु पाया लिया गया।

Leave a comment