भारत की प्रमुख वाहन खंड में उपयोगी देश की सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी स्कॉर्पियो एडवेंचर वेरिएंट सीमित संस्करण बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13.07 लाख रुपये आंकी गयी है। कंपनी ने बताया कि स्कॉर्पियो एडवेंचर की मात्र एक हजार इकाई बनाई जायेगी। स्कर्पियो एडवेंचर को नये जेनरेशन स्कर्पियो प्रमुख टॉप ऐंड मॉडल एस10 पर आधारित है। स्कर्पियो एडवेंचर में मजबूत 88 केडब्लू (120 बीएचपी) एमहॉक इंजन द्वारा संचालित व कई कुशन सस्पेंशन और एंटी-रोल तकनिकी जैसे कई नयी खुबिया है। इसमें कई ऐसे फीचर दिये गये हैं जो स्कॉर्पियो के पहले के किसी भी संस्करण में नहीं हैं। इनमें गाड़ी को पीछे करते समय देखने के लिए रिवर्स कैमरा तथा साइड इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम शामिल है।
Leave a comment