
बीएसई और एनएसई में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 16.57 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25643.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.15 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 7844 के स्तर पर आ गया है। एफएमसीजी, आईटी और फार्मा सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। वहीं बैंक निफ्टी ने 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। उसमें पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा कमजोर नजर आ रहे है और करीब 2.4 फीसदी की फिसले हैं। ऑटो और मेटल सेक्टर 0.5 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर 1.0 फीसदी और मीडिया सेक्टर 0.4 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। जबकि आईटी सेक्टर 1.9 फीसदी और एफएमसीजी 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ करोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, बीपीसीएल और एचसीएल टेक मजबूत नजर आ रहे है, इनमें 6.3-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा केटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और डॉ रेड्डीज कमजोरी दिखा रहे है, इनमें करीब 3.3-2.1 फीसदी तक की गिरावट बनी हुई है।
Leave a comment