
रफ्तार के शौकीनों और स्मार्ट मोटरबाइक्स के दीवानों के लिए भारतीय बाजार में एक नई बाइक आ गई है। इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी अत्याधुनिक एंट्री लेवल बाइक सैल्यूटो आरएक्स को लांच किया. सैल्यूटो आरएक्स की दिल्ली में एक्स रूम कीमत 46,400 रुपये रखी गई है। कंपनी के अनुसार इस किफायती एवं स्मार्ट बाइक को खास तौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। सैल्यूटो आरएक्स 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 110 सीसी सेगमेन्ट में यह नेक्स्ट जनरेशन स्ट्रीट मॉडल युवाओं के लिए पेश की गई है सैल्यूटो आरएक्स एक नए विकसित एयर-कूल्ड, 4-m^eske, एसओएचसी, 110 सीसी, 2-Jee@uJe सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है। ब्लू कोर थीम पर आधारित इसका नया इंजन कम्पनी द्वारा इससे पहले बाजार में उतारे जा चुके 110 सीसी मॉडलों के मुकाबले में अधिक कॉम्पैक्ट कम्बशन चैम्बर वाला है। नया मॉडल सिर्फ 98 किलोग्राम वजन के साथ अपने वर्ग में सबसे हल्के वजन का वाहन है, जो इसी वर्ग में कम्पनी के द्वारा पहले पेश किए जा चुके मॉडलों की तुलना में तकरीबन 22 किलोग्राम हल्का है यामाहा मोटर इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मसाकी असानो ने बताया, भारत का दोपहिया बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है जहां साल 2015 में 1.6 करोड़ 2 व्हीलर की पी हुई। ये खासतौर पर यामाहा के लिए बेहद अहम बाजार है। यामाहा इस बाईक के लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित है और कंपनी को भरोसा है कि ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा यामाहा मोटर इण्डिया सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि 110 सीसी कम्यूटर सेगमेन्ट भारतीय बाजार के लिए सबसे कॉम्पिटेटिव सेगमेन्ट है। सैल्यूटो आरएक्स को उन ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा जो अपने लिए किफायती दरों पर आरामदायक बाईक खरीदना चाहते हैं।
Leave a comment