टाटा पर यूएस में लगा 63 अरब का जुर्माना

टाटा पर यूएस में लगा 63 अरब का जुर्माना

भारत की बड़ी कंपनियों में शुमार टाटा समूह को शनिवार को बड़ा झटका लगा। उसकी दो कंपनियों टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प पर अमेरिका में कथित तौर पर सॉफ्टवेयर की जानकारी चुराने के आरोप में 62.65 अरब (94 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन की एक अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले में 46.65 अरब (70 करोड़ डॉलर) का दंडात्मक हर्जाना भी शामिल है। कंपनी और उसकी अमेरिकी इकाई को एपिक सिस्टम्स कॉर्प को उसके हेल्थकेयर से जुड़े सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ के आरोप में 16 अरब (24 करोड़ डॉलर) का हर्जाना चुकाने को कहा गया है। अमेरिकी कंपनी एपिक सिस्टम्स ने टाटा समूह की दोनों कंपनियों के खिलाफ अक्तूबर 2014 में मुकदमा दर्ज कराया था। एपिक ने इन कंपनियों पर गोपनीय सूचना, दस्तावेज और डाटा चुराने के लिए व्यापार गोपनीयता के उल्लंघन का मामला दायर किया था।

वहीं, टीसीएस ने कहा कि वह कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करती है लेकिन अदालत का यह फैसला अप्रत्याशित है, क्योंकि उसका मानना है कि मामले की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए साक्ष्य अपर्याप्त थे। कंपनी ने कहा कि वह फैसले को अमेरिका में चुनौती देगी।

 

Leave a comment