बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम को भारत के गांवों तक पहुंचाएगा फेसबुक

बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम को भारत के गांवों तक पहुंचाएगा फेसबुक

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि वह व्यापार विकास से जुड़े अपने कार्य्रकम बूस्ट योर बिजनेस को भारत के गांवों तक ले जाना चाहती है ताकि उद्यमियों के लिए व्यापार परिदृश्य मजबूत हो। फेसबुक इंडिया के प्रमुख (आर्थिक वृद्धि पहल) रितेश मेहता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम भारत के गांवों से जुड़े कला और शिल्प को ध्यान में रखते हुए कुछ विशिष्ट पहल कर रहे हैं। हमारे सामने चुनौती अब इसे विस्तारित करने की है। मेहता ने कहा कि कि कंपनी अब उन संगठनों के साथ गठजोड़ की कोशिश करेगी जो कि ऐसी पहलों का दायरा और बड़ा कर सकें। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठनों या सरकारों के साथ गठजोड़ में कंपनी और बेहतर कर सकती है। उन्होंने कहा कि फेसबुक के लिए कला और शिल्प बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं और वह ग्रामीण उद्यमियों के लिए विशिष्ट पहल कर रही है। 

Leave a comment