
कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
गांगुली ने कहा, मेरी नजर में विराट अच्छे कप्तानों में से एक हैं। वर्तमान समय में विराट मेरे पसंदीदा खिलाडि़यों में से एक हैं। अपने छोटे करियर के दौरान उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली है। मैं उन्हें जब भी मैदान पर देखता हूं तो ऐसा लगता है कि कोई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उतरा हो। विराट में जीत की भूख है और लड़ने का जज्बा है।
गांगुली ने कहा कि कोहली जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरते हैं तो उनका जज्बा उनके चेहरे पर नजर आता है। कप्तान के तौर पर वे शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस वक्त देश को उनकी आवश्यकता है और वे देश की संपत्ति है। कोहली की कप्तानी में टीम ने सात टेस्ट मैच जीते हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज में किसी टेस्ट सीरीज में 2 मैच जीते।
भारत को अब 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।

Leave a comment