2000 मैच फिक्सिंग कांड का मुख्य आरोपी चावला लंदन में गिरफ्तार

2000 मैच फिक्सिंग कांड का मुख्य आरोपी चावला लंदन में गिरफ्तार

नई दिल्ली : ग्रेट ब्रिटेन की पुलिस ने सन 2000 में हुए मैच फिक्सिंग कांड के मुख्य आरोपी और बुकी संजीव चावला को गिरफ्तार किया है। इस मैच फिक्सिंग स्कैंडल में दक्षिका अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये भी शामिल थे। क्रोन्ये की 2002 में एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी।

दिल्ली पुलिस इस मैच फिक्सिंग कांड की जांच कर रही थी और अब संजीव चावल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है। इसके जवाब में ग्रेट ब्रिटेन के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से उस जेल के सुरक्षा इंतजाम और सुविधाओं की जानकारी मांगी है जहां चावला को रखा जाएगा।

यूके की क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता यासिर महमूद ने बताया कि संजीव चावला को 14 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया, 'चावला को भारत सरकार की गुजारिश पर गिरफ्तार किया गया था। उस पर 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट मैच फिक्स करने के आरोप हैं। चावला के केस की सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 3 अक्टूबर को होगी।

Leave a comment