नरवाना : धनौरी गांव की बेटी का चीन में धमाल, जूडो बीच टूर्नामेंट में जीता गोल्ड

नरवाना : धनौरी गांव की बेटी का चीन में धमाल, जूडो बीच टूर्नामेंट में जीता गोल्ड

चाईना किंग टाउन  में आयोजित इंटरनैशनल जुडो टुर्नामेंट में नरवाना के धनौरी गांव की बेटी प्रिति इंसा ने गोल्ड जीत अपना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।

प्रिति इंसा का उसके गांव धनौरी में पहुंचने पर फूल मालाओं और ढोल नगाडों से जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद प्रिती को खुली जीप में बैठाकर गांव के बस स्टैंड से लेकर उसके घर तक ले जाया गया।

प्रिति ने अपनी इस उपलब्धि का आभार अपने माता पिता और अपने कोच का जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वहां खेल के दौरान लगभग 15 देशों ने भाग लिया था लेकिन उनके ग्रुप में पांच खिलाड़ी ही थे। जिसे भारवर्ग में वो गोल्ड मेडलिस्ट बनी 

Leave a comment