
ओलम्पिक मे कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक पर जहां नोटों की बारिस हो रही है। वहीं हरियाणा की एक बेटी ऐसी भी है जो खेलने के लिये पैसों की मोहताज है। झज्जर की किक बाक्सर कुसुम भारत की उन तीन बेटियों में से एक है जिसे कोरिया में एशियन किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये चुना गया है।
कुसुम हरियाणा स्टेट चैम्पियन और माईनस 60 किलो भार में नेशनल चैम्पियन है। 2015 की एशियन किक बॉक्सिंग में रजत पदक भी जीत चुकी है लेकिन कोरिया तक जाने के लिये कुसुम के पास पैसे नही है।
कुसुम की मदद के लिए अब हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कुसुम को कोरिया भेजने की बात कही है। कुसुम ने मंत्री का धन्यवाद करते हुये, गोल्ड मैडल लाने की बात कही है।

Leave a comment