भारत करेगा श्रीलंका के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

भारत करेगा श्रीलंका के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

क्रिकेट की गूंज अब अमेरिका में भी सुनाई देने वाली है। यह पहला मौका होगा जब यूएस में भारतीय क्रिकेट के फैन्स अपनी टीम को स्टेडियम में चीयर करने के लिए इकट्ठा होंगे। भारत का सामना वेस्टइंडीज से होगा।

इस मैच के साथ ही कई रिकॉर्ड्स बनेंगे तो कुछ टूटेंगे। भारत और श्रीलंका इस मामले में बराबरी पर होगा। आपको बता दें कि इससे पहले श्रीलंका ही ऐसा देश है जिसने 19 देशों में क्रिकेट खेला है। इस श्रेणी में दूसरे स्तर पर भारत और पाकिस्तान का नाम शुमार हैं।

इस मैच के साथ भारत और श्रीलंका एक ही पायदान पर होंगे। जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज ने 17 देश, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, अफ्रीका ने 16 देश, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, केन्या, न्यूजीलैंड ने 15 देश और इंग्लैंड और जिमबाव्बे ने 14 देशों में क्रिकेट खेला है।

84 साल के बाद यह मौका आया है जब इंडिया 19 वें देश में क्रिकेट खेलती दिखेगी। वहीं अमेरिका इस मामले में दसवां (टेस्ट नहीं खेलने वाला देश) देश होगा जहां पर भारत क्रिकेट खेलेगा। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

Leave a comment