PM मोदी ने अगले 3 ओलम्पिक के लिए टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की

PM मोदी ने अगले 3 ओलम्पिक के लिए टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों का उम्मीदों से कमतर प्रदर्शन करना अखर गया। वह इसे गंभीरता से लेते हुए अभी से भविष्य की तैयारियों में जुट गए हैं।

अगले तीन ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की। इसका काम अगले तीन ओलंपिक के लिए कार्ययोजना तैयार करना होगा।

रियो ओलंपिक में भारत को केवल दो पदकों (पीवी सिंधू का रजत और साक्षी मलिक का कांस्य) से संतोष करना पड़ा था। आने वाले ओलंपिक में ऐसे हालात नहीं हों, इसके लिए टास्क फोर्स खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण, खिलाड़ियों के चयन और अन्य सुविधाओं पर काम करेगी और इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी।

मालूम हो कि रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों के चयन से लेकर खेल के दौरान मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था। नरसिंह यादव के चयन का मामला अदालत तक पहुंच गया और आखिरकार डोपिंग के आरोप में वह ओलंपिक में नहीं खेल पाए।

इसके पीछे दूसरे खिलाड़ी पर साजिश का आरोप भी लगा, जिसकी जांच हो रही है। यहां तक कहा गया कि जिम्नास्टिक में चौथे स्थान पर रही दीपा करमाकर को पहले यदि विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल जातीं, तो वह किसी से पीछे नहीं रहतीं।

टास्क फोर्स इन सारे पहलुओं की जांच कर देश में खेल का विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा खड़ा करने और खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव को रोकने के लिए भी सुझाव देगी।

Leave a comment