
नई दिल्ली: फ़्लोरिडा के फ़ोर्ट लाउडरडेल का सेंट्रल ब्रॉवार्ड रीजनल पार्क तैयार है एक ऐसे खेल के लिए जो अमेरिका में ज़्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के प्रवासी लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है, क्योंकि वह भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच दो T20 मुकाबले स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे। जाहिर है अमेरिका में रहते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट सितारों को करीब से देखने का मौका इससे पहले कभी नहीं मिला होगा। एक और खास बात यह कि भारतीय कोच अनिल कुंबले अमेरिकी मैदान की सुविधाओं से बेहद प्रभावित हैं। शनिवार और रविवार को टी-20 मुकाबले होंगे।
सोचा भी नहीं था...
कोच अनिल कुंबले ने कहा, अमेरिका में क्रिकेट के लिए इतनी बढ़िया सुविधा होगी, ये मैंने सोचा भी नहीं था। मैंने सोचा था कि कोई अस्थायी व्यवस्था होगी. वैसे फ़्लोरिडा के बारे में सुन रखा था। सुविधाएं सचमुच ही बहुत ही शानदार हैं. मैं पहली बार ये मैदान देख रहा हूं. विकेट बहुत अच्छा है। अभ्यास के लिए इंतज़ाम भी अच्छे हैं।
कोच के रूप में पहली बार धोनी के साथ
भारत पहली बार अमेरिका की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। अनिल कुंबले के भारतीय टीम का कोच बनने के बाद टीम इंडिया पहली बार सीमित ओवर का क्रिकेट खेलेगी. बतौर कोच कुंबले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहली बार होंगे।
अनिल कुंबले ने कहा, मैं पहली बार एमएस के साथ काम कर रहा हूं। हम खिलाड़ी के रूप में लंबे समय तक साथ रहे हैं. हमारी बात हुई है। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।जसप्रीत बुमराह जैसे नए लड़कों के साथ भी पहली बार काम कर रहा हूं। हालांकि उनके साथ आईपीएल में काम कर चुका हूं।
Leave a comment