रवि शास्त्री से कम सैलरी पाएंगे अनिल कुंबले

रवि शास्त्री से कम सैलरी पाएंगे अनिल कुंबले

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा कोच अनिल कुंबले की सैलरी तय कर दी गई है। कुंबले को साल का 6.25 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है। हालांकि बोर्ड ने कुंबले के साथ अभी एक ही साल का कांट्रेक्ट किया है। हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में अनिल कुंबले की सैलेरी तय कर दी गई। बीसीसीआई की फाइनेंस कमेटी ने यह तय किया है कि कुंबले को शास्त्री से कम सैलेरी मिलेगी।

इस पूरे मामले में एक बात है जो ध्यान देने वाली है। वो यह कि टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले को मिलने वाली यह राशि पहले रहे दोनों विदेशी कोच से ज्यादा है। साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और इंग्लैंड के डंकन फ्लेचर को भी बतौर कोच इतनी राशि नहीं दी गई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों ही क्रिकेटर्स को महज 3.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता था।

जहां तक सवाल रवि शास्त्री को किए गए ज्यादा भुगतान का है तो इस पर बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि चूंकि शास्त्री आईपीएल के दौरान कमेंट्री भी कर रहे थे। ऐसे में पैसे ज्यादा मिलना लाजमी है।

Leave a comment