
शाह सतनाम जी धाम स्थित एमएसजी हॉल में सोमवार रात को भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच तिरंगा रूमाल छू लीग का शुभारंभ हुआ। संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
देश के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देन के उद्देश्य से आयोजित ये टुर्नामेंट 28 अगस्त तक चलेगा। प्रतियोगिता की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रिय गान गाकर की गयी। संत गुरमीत ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर स्टेडियम होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस खेल में विदेशी खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रूमाल छू एथलेटिक्स, सर्कल कबड्डी, नेशनल कबड्डी, खो-खो तथा जूडो सहित कई खेलों का अदभुत मिश्रण है,जिसे युवा वर्ग खूब पसंद कर रहा है।

Leave a comment