
सेंट लुसिया : टीम इंडिया मंगलवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने मेहमान गेंदबाजों को परेशान कर दिया था।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए कि पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल को ही इस मैच में भी मौका दिया जाएगा और उनसे पारी की शुरुआत करवाई जाएगी। इसके चलते फिट हो चुके मुरली विजय को बाहर बैठना होगा।
पिच बल्लेबाजों के अनुकूल :
पहले बारिश और फिर युवा बल्लेबाज रोस्टन चेज की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराया। हालांकि भारत पहला टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए है। सबीना पार्क से इतर यहां की पिच भूरे रंग की नजर आ रही है, जिसमें चारों ओर सूखी घास है। रविवार सुबह तक इसमें थोड़ी सी हरियाली दिख रही थी, क्योंकि ग्राउंड्समैन उस पर अब भी पानी डाल रहे हैं। हालांकि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आ रही है। भारत को पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति यहां भी कायम रखनी चाहिए। हालांकि टीम प्रबंधन ने जरूर इस पर चर्चा की होगी कि किंग्सटन में पांचवें दिन की पिच पर वे अंतिम छह विकेट क्यों नहीं ले पाए।
Leave a comment