
रियो डी जेनेरियो : भारत के ट्रेप शूटर्स मानवजीत सिंह संधू और केयान चेनाई रियो ओलिंपिक में पुरुषों की ट्रेप स्पर्धा के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाए।
मानवजीत इस मुकाबले के दूसरे दिन निराशाजनक प्रदर्शन कर 16वें और चेनाई 19वें स्थान पर रहे। मानवजीत ने कुल 115 अंक (23, 23, 22, 25, 22) बनाए। चेनाई तो 114 अंक (22, 23, 22, 24 और 23) ही बना पाए। इस स्पर्धा में सिर्फ टॉप 6 शूटर्स ही सेमीफाइनल में पहुंचे।
लक्ष्मीरानी पहले दौर में हारकर बाहर
भारतीय महिला तीरंदाजों का रियो ओलिंपिक में लचर प्रदर्शन जारी रहा। लक्ष्मीरानी मांझी व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में स्लोवाकिया की एलेक्सांद्रा लोंगोवा के खिलाफ 1-7 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
लक्ष्मीरानी अपने से शीर्ष तीरंदाज को कोई चुनौती नहीं दे पाईं और वह चार में से एक भी सेट नहीं जीत पाईं। लक्ष्मी सिर्फ तीसरे सेट में 26-26 से बराबर रहीं। लोंगोवा ने यह मुकाबला 27-25, 28-26, 26-26, 27-24 से जीता। लक्ष्मी ने मैच में कुल 101 अंक जुटाए और वह 10 अंक का सिर्फ एक शॉट मार सकीं। लोंगोवा ने 108 अंक जुटाए और इस दौरान तीन 10 अंक के शॉट लगाए।
बहुत पीछे रह गए तैराक
रियो डी जेनेरियो। युवा भारतीय तैराक साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया का रियो ओलिंपिक में अभियान सोमवार को अपनी-अपनी स्पर्धाओं में हार के साथ खत्म हो गया।
साजन 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स में 43 तैराकों के बीच 41वें स्थान पर रहे। वे अपनी हीट में पांच तैराकों में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने एक मिनट, 59.37 सेकंड का समय निकाला, लेकिन वे अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। शिवानी 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 29 तैराकों में 28वें स्थान पर रहीं। उन्होंने दो मिनट, 09.30 सेकंड का समय निकाला। वे अपनी हीट में तीन तैराकों में दूसरे स्थान पर रही थीं।
Leave a comment