
बर्मिंघम : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड की टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे टेस्ट में रोमांच के बीच इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 445 रन बनाए और पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया लेकिन अंतिम दिन पाकिस्तान 201 रन पर ही सिमट गई जिसके साथ ही उन्होंने मैच 141 रनों से गंवा दिया।
पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 70 रन 20 वर्षीय युवा ओपनर समी असलम ने बनाए। ये असलम का लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक था हालांकि ये टीम के ज्यादा काम नहीं आया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, ब्रॉड, वोक्स, फिन और मोइन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Leave a comment