सिरसा की छोरी रियो में दिखाएगी अपना जलवा

सिरसा की छोरी रियो में दिखाएगी अपना जलवा

रियो में शुरू हुए ओलिंपिक में अब सिरसा की छोरी अपना जलवा दिखाएगी। वैसे तो प्रदेश के कई खिलाडी रियो ओलिंपिक में हरियाणा का नाम रोशन करने जा रहे है, लकिन सिरसा के छोटे से गांव जोधकां के साधारण परिवार की सविता पूनिया भारत की हॉकी टीम में बतौर गोलकीपर खेल कर हरियाणा का नाम रोशन करेगी। 

जैसे ही सविता के परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि रियो ओलिंपिक में सविता भारतीय हॉकी टीम की सदस्य बनी है तो सविता के परिवार के साथ-साथ पुरे गांव में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। 

काफी समय से भारतीय महिला हॉकी टीम में गोलकीपर खेल रही सविता के माता पिता को उम्मीद है कि उनकी लाड़ली बेहतर खेल दिखते हुए देश प्रदेश के साथ उनका भी नाम रोशन करेगी।

Leave a comment