
नई दिल्ली : पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलिंपिक में हिस्सेदारी के बारे में फैसला आज होगा, क्योंकि राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की अनुशासनात्मक समिति ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी है।
नरसिंह दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हुए थे और इससे पहले उन्होंने दो पहलवानों के खिलाफ पुलिस में एफआरआई दर्ज कराई थी। करीब साढ़े तीन घंटे चली सुनवाई में नरसिंह और उनके वकीलों ने नाडा की कमेटी के साथ अपना पक्ष रखा। अब इस मामले में गुरुवार को फैसला होगा।
नरसिंह के वकील विदुशप्त सिंघानिया ने कहा, हमने नरसिंह के पक्ष को कमेटी के सामने रखा। हमे नाडा के पैनल में पूर्ण विश्वास है। हम उन्हें समझाने का प्रयास किया और समिति ने संयम के साथ हमारी बात सुनी। सुनवाई अच्छी रही और नाडा समिति गुरुवार को अपना पक्ष रखेगा।
प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के एमडी मुस्तफा घोष ने कहा, नाडा पैनल ने सुनवाई पूरी कर ली है और कल फैसला सुनाया जाएगा।

Leave a comment