
नई दिल्ली : डोप टेस्ट मामले में पहलवान सुशील कुमार ने कहा है कि मैं अपने ऊपर लग रहे आरोपों से आहत हूं. मैं कहना चाहता हूं कि डोप टेस्ट की बात क्यों छिपाई गई ? उन्होंने कहा कि नरसिंह यादव मेरे छोटे भाई के जैसा है. इस प्रकरण से मुझे गहरा झटका लगा है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि डोप टेस्ट में फंसे फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव के साथ हुई साजिश का पर्दाफाश जल्द ही हो जाएगा. इस संबंध में मीडिया में खबर चल रही है.
खबर है कि नरसिंह के साथियों और सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के किचन के स्टाफ ने दावा किया है कि उनके द्वारा खाने में कुछ मिलाने वाले लड़के की पहचान कर ली गई है. हालांकि अभी उसके नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है. ये सुबूत आज राष्ट्रीय डोपिंग रोधक एजेंसी (नाडा) की अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पेश किए जाएंगे. इस समिति के हाथ में ही नरसिंह का भविष्य है.
पहलवान नरसिंह रियो जायेंगे या सजा भुगतेंगे, फैसला आज
साइ के अधिकारी बुधवार को संभवत: पहलवान नरसिंह यादव पर अंतिम फैसला सुनायेंगे. बुधवार को तय हो जायेगा नरसिंह साजिश के शिकार हुए हैं या दोषी हैं. दोषी पाये जाने पर सजा का एलान कर दिया जायेगा. उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र लिख कर पहलवान नरसिंह यादव के लिए न्याय की मांग की है.
Leave a comment