एशिया के बाहर टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, इंडीज को 92 रन से हराया

एशिया के बाहर टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, इंडीज को 92 रन से हराया

एंटिगुआ :भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एक इनिंग और 92 रन से जीत लिया। भारत की 566/8 रन की पहली इनिंग के जवाब में मेजबान टीम 243 पर ऑल आउट हो गई थी।

फॉलोऑन खेलते हुए इंडीज की टीम रविवार को 231 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने दूसरी इनिंग में 83 रन देकर 7 विकेट झटके। पिछले 11 महीने में कोहली की कप्तानी में टीम ने 7 टेस्ट खेले हैं। उनमें से 6 मैच जीते हैं। कैसे जीता भारत और 7 वजहों के जरिए जानें क्यों अहम है ये जीत...

मैच समरी

भारत फर्स्ट इनिंग- 566/8 (डिक्लेयर)

वेस्ट इंडीज फर्स्ट इनिंग- 243 ऑल आउट, भारत को 323 रन की बढ़त मिली

वेस्ट इंडीज फॉलोऑन- 231 ऑल आउट

रिजल्ट- भारत ने एक इनिंग और 92 रन से मैच जीता।

Leave a comment