यू मुंबा ने पुणे से हार का बदला लिया

यू मुंबा ने पुणे से हार का बदला लिया

कप्तान अनूप कुमार के कप्तानी प्रदर्शन के दम पर यू मुंबा ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को हुए करीबी मुकाबले में पुणेरी पल्टन को 34-31 से शिकस्त देकर जहां टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की, वहीं पुणे से पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। मुकाबले की शुरुआत हालांकि बराबरी के दम के साथ हुई और पूरे मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच एक एक अंकों के लिये कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ तक यू मुंबा किसी तरह दो अंकों की बढ़त लेने में कामयाब रही लेकिन पुणे ने जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया।

36वें मिनट तक स्कोर 27-27 से बराबर पर रहा, लेकिन 37वें मिनट में राकेश कुमार की एक सफल रेड से यू मुंबा ने तीन अंकों की बढ़त बनाते हुए स्कोर 30-27 कर दिया। यू मुंबा ने अपनी बढ़त अंत तक कायम रखी और मुकाबला 34-31 से अपने नाम किया। विजेता टीम की तरफ से कप्तान अनूप ने सर्वाधिक 11 अंक जुटाए। यू मुंबा के इस जीत के बाद 10 मैचों से 32 अंक हो गए हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पुणे के इस हार के बाद 11 मैचों से 31 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

 

Leave a comment