सहायक कोच गिग्स मैनचेस्टर से अलग हुए

सहायक कोच गिग्स मैनचेस्टर से अलग हुए

क्लब ने एक बयान जारी कर कहा, गिग्स, युनाइटेड से अलग हो रहे हैं। वह 14 साल की उम्र से ही इस क्लब से जुड़े हुए थे। वह किसी अन्य क्लब के साथ मुख्य कोच के तौर पर जु़ड़ने के लिए अलग हुए हैं। गिग्स (42) ने अपने करियर के इतिहास में युनाइटेड के लिए सबसे अधिक मुकाबले खेले हैं और वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी रहे। वह क्लब के साथ कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इसके अलावा वह युनाइटेड क्लब के साथ सहायक कोच के तौर पर भी जुड़े रहे। गिग्स ने कहा, युनाइटेड क्लब के साथ 29 सत्रों तक एक खिलाड़ी और एक सहायक कोच के तौर पर रहा। मैं 14 साल की उम्र से इस क्लब के साथ जुड़ा रहा। मैंने इससे अलग होने का फैसला ऐसे ही नहीं ले लिया। इसके साथ मेरी काफी यादें जु़ड़ी हैं। उन्होंने कहा, मुझे लग रहा है कि क्लब से अलग होने का यह सही समय है। हालांकि, मेरी मुख्य कोच के तौर पर आगे बढ़ने की योजनाएं नहीं थीं। मैं बस यहां आना चाहता था। 

Leave a comment