अब विराट कोहली भी तय करेंगे कौन होगा टीम इंडिया का कोच

अब विराट कोहली भी तय करेंगे कौन होगा टीम इंडिया का कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच को चुनने की प्रक्रिया जारी है। कोच चुनने के लिए क्रिकेट के तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का पैनल फैसला लेने वाला है। अब खबर आ रही है कि टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और टेस्ट कैप्टन विराट कोहली से भी इस मामले में सलाह -मशविरा किया गया है। बता दें कि विराट फिलहाल टेस्ट टीम के कैप्टन हैं और धोनी के रिटायर्मेंट के बाद बाकी दोनों फ़ॉर्मेट- टी20 और वनडे में भी उन्हीं का कैप्टन बनना लगभग तय है। ऐसे में कोच चुनने वाले पैनल ने विराट को ही प्रोसेस में शामिल करने का निर्णय लिया है क्योंकि वही भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।

मंगलवार को कोलकाता में सलेक्शन प्रोसेस के दौरान कोच के लिए कैंडिडेट्स प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत, अनिल कुंबले और रवि शास्त्री के अलावा टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ का इंटरव्यू और टेस्ट हुआ। हेड कोच की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे चल रहे भारतीयों में रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद और संजय बांगड़ माने जा रहे हैं। जबकि विदेशी प्लेयर्स में से डेनियल विटोरी ( न्यूजीलैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे) और स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड) सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

 

Leave a comment