
चार बार के हॉकी ओलिंपियन और पूर्व भारतीय कप्तान धनराज पिल्लै मुंबई सुपर टेबल टेनिस लीग (एमएसएल) में टीम के सह-मालिक होंगे। लीग के लिए मंगलवार को मुंबई में एनएससीआई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। धनराज ब्लेजिंग बैशर्स के सह-मालिक हैं और उन्होंने कहा कि टीम का हिस्सा होने से प्रतियोगिता से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी। प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 जुलाई तक किया जाएगा। खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान 2013 के राष्ट्रीय पुरुष एकल चैंपियन सानिल शेट्टी के लिए सर्वाधिक 35,500 रुपये की बोली लगी, जबकि महिला खिलाड़ियों में दिव्या देशपांडे (23,500 रुपये) को सर्वाधिक राशि मिली। प्रत्येक मुकाबले में नौ मैच होंगे जिसमें पुरुष, महिला, जूनियर लड़के और लड़कियां, कैडेट्स और वेटरंस के मैच होंगे।

Leave a comment