भज्जी और द ग्रेट खली ने मिलाया हाथ

भज्जी और द ग्रेट खली ने मिलाया हाथ

देश के जाने माने डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रो रेसलर द ग्रेट खली टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से मिलने जालंधर स्थित उनके घर पहुंचे और दोनों ने इस दौरान काफी बातचीत की। द ग्रेट खली के नाम से दुनिया भर में मशहूर दिलीप सिंह राणा और भज्जी ने अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। 3 जुलाई को 36 वर्ष के होने जा रहे हरभजन ने लिखा, द ग्रेट खली से मेरे घर पर एक शानदार मुलाकात। हम दोनों ने अपनी अपनी कुछ कहानियां शेयर कीं। इतने बड़े कद और नाम वाले खली बातचीत करने में बेहद खुशमिजाज और साफ दिल के इंसान हैं। 43 वर्षीय खली ने लिखा, मैं जालंधर में हरभजन से मिला। वह उतने ही अच्छे इंसान हैं, जितने कि अच्छे गेंदबाज हैं। खली ने भज्जी के परिवार के साथ समय बिताया और दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को अपने किस्से सुनाए। 

Leave a comment