
शुक्रवार देर रात से शुरू हुए यूरो कप-2016 का भव्य आगाज हुआ। इस बार फ्रांस तीसरी बार यूरो कप की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामैंट में 6 ग्रुप में 24 टीमें खेलेंगी। फाइनल मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा। मेजबान फ्रांस ने यूरो कप 2016 के ओपनिंग मैच में रोमानिया को ग्रुप ए में 2-1 से हराकर जीत के साथ आगाज किया। दोनों टीमों के मध्य पहले हॉफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने गोल करने के प्रयास किए लेकिन पहले हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हॉफ में फ्रास के लिए मैच का पहले गोल औलिवर गोरार्ड ने 57वें मिनट में दागा। पहले गोल होने के 8 मिनट बाद रोमानिया के मिडफिल्डर निकोलाय स्टैंसू ने 65 मिनट में मिली पैनल्टी को गोल कर तब्दील कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच खत्म होने से 1 मिनट पहले फ्रांस के लिए दिमित्री पायेट ने गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

Leave a comment