
अपोलो टायर्स ने जर्मनी में एक बड़ी टायर वितरक रीफेन्कॉम का 301 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। अपोलो टायर्स के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशकनीरज कंवर ने आज एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा, हमारी यूरोपीय कंपनियों के विकास के लिए अधिग्रहण एक रणनीति है। उन्होंने कहा कि ताजा अधिग्रहण से अपोलो टायर्स को जर्मनी और अन्य यूरोपीय बाजारों में अपने मिश्रित वितरण चैनलों के सुधार और अपोलो तथा व्रेडेस्टीन की ऑनलाइन और पारंपरिक बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। रीफेन्कॉम छह देशों - जर्मनी, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और डेनमार्क - में ऑनलाइन बिक्री करती है। इसके अलावा जर्मनी में 37 स्टोर और सेवा केंद्रों का परिचालन करती है।

Leave a comment