
योगगुरु बाबा रामदेव ने आज पतंजलि का आटा नूडल्स लॉन्चू किया। रामदेव ने मैगी पर लगे प्रतिबंध के बाद अपना नूडल्सत बाजार में उतारने का वादा आज (सोमवार) पूरा कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि नेस्ले की मैगी को बाबा रामदेव का आटा नूडल्स जबरदस्त टक्टर देगा। इस नूडल्स को बनाने में 5 मिनट लगेगा। 70 ग्राम के इस आटा नूडल्स की कीमत बाजार में 15 रुपये होगा। यह आटा नूडल्स एमएसजी और लेड फ्री है, आज से देश भर में 3 लाख आउटलेट्स पर मिलेगा। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि आटा नूडल्स की टैग लाइन झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ दी है।बताया कि आटा नूडल्स को कड़े परीक्षणो के बाद बाजार मे उतारा है। कहा कि लोगों और बाजार की बढ़ती मांग के मद्देनजर इसे बिना किसी अधिकृत के ही बाजार में उतारा। पतंजलि के अधिकृत स्टोरो मे यह उपलब्ध है। हरिद्वार के बाद इसकी अन्य जगहों पर भी बिक्री शुरू करा दी है।

Leave a comment