भारती एयरटेल बॉन्ड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

भारती एयरटेल बॉन्ड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की योजना 50 करोड़ पौंड यानी करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्घ होगा। जुटाई गई रकम का प्रयोग कंपनी के मौजूदा ऋण को कम करने में किया जाएगा। यह बॉन्ड और इसे जारी करने की तारीख जरूरी मंजूरियां मिलने, वैश्विक ऋण संबंधी परिदृश्य और बाजार की दशा को देखकर तय की जाएगी। विनियामक को सौंपी गई जानकारी में कंपनी ने कहा, कंपनी की योजना 50 करोड़ पौंड का स्टरलिंग बॉन्ड जारी करने की है। यह बॉन्ड जारी किए जाने पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्घ होगा। भारती भारत में कॉरपोरेट बॉन्ड जारी करने वाली एक प्रमुख कंपनी है और सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट और स्विस स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्घ प्रतिभूतियां जारी कर लेंगी। इन बॉन्डों को जारी करने से भारती को अपने निवेशक आधार, मुद्रा प्राप्ति में विविधता लाने और ऋण पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इसमें कहा गया, इन बॉन्डों को जारी करने पर भारती को विविधता लाने की अपनी रणनीति को आगे बढ़ाने और प्रतिभूतियों का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

भारती एयरटेल समूह के कोष प्रमुख हरजीत कोहली ने कहा, इस पौंड इश्यू का प्रयोग हमारे मौजूदा ऋण को पाटने में किया जाएगा। इसके अलावा ब्रिटेन की पूंजी और विशेषज्ञता का इस्तेमाल भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की वृद्घि को आर्थिक मदद देने में होगा। इस बॉन्ड से दोनों देशों के कारोबारी रिश्ते मजबूत होंगे। इस साल जून में एयरटेल ने विदेशी निवेशकों को जारी किए गए 10 वर्षीय नोट के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाए थे। अफ्रीका में परिसंपत्तियों का अधिग्रहण शुरू करने के वक्त से ही कंपनी कर्ज में है। इस वर्ष जून के आखिर में एयरटेल का कुल ऋण 68,134.5 करोड़ रुपये था। अफ्रीका में भारती एयरटेल के पास अफ्रीका में करीब 14,000 मोबाइल टावर हैं और कंपनी ने टावर कारोबार से निकासी की योजना बनाई है। अफ्रीकी परिचालन अभी भी घाटे में है।

 

Leave a comment