अब संभव होगा ओला मनी ऐप से मोबाइल रीचार्ज और मनी ट्रांसफर

अब संभव होगा ओला मनी ऐप से मोबाइल रीचार्ज और मनी ट्रांसफर

मोबाइल ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग कराने वाली कंपनी ओला ने शुक्रवार को कहा कि वह मोबाइल वॉलेट ओला मनी की सेवा स्वतंत्र रूप से पेश करेगी। यह भारत में डिजिटल भुगतान के बढ़ते बाजार में पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे सेवाओं प्रदाताओं से प्रतिस्पर्धा करेगी। फिलहाल जिप कैश के जरिए चलने वाले, ओला मनी के चार करोड़ उपयोगकर्ता है। इससे पहले ओला ऐप में उपलब्ध ओला मनी के जरिए इससे जुड़े टैक्सी और ऑटो का किराया दिया जा सकता था। अगस्त में कंपनी ने ओयो रूम्स, लेंसकार्ट और एसएएवीएन जैसे विभिन्न आनलाईन मंचों के साथ भागीदारी की ताकि उपभोक्ता नकदी के बगैर लेन-देन किया जा सके।

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी भाविश अग्रवाल ने कहा ओला मनी को पिछले तीन महीनों में स्वीकार्यता मिली है। उन्होंने कहा कि नए ओला मनी ऐप के जरिए उपयोक्ता भागीदार कंपनियों को भुगतान कर सकते हैं और मोबाइल रीचार्ज करा सकते हैं तथा धन का हस्तांतरण कर सकते है।

 

Leave a comment