लंदन एक्सचेंज: 50 करोड़ पाउंड का बांड जारी करेगी एयरटेल

लंदन एक्सचेंज: 50 करोड़ पाउंड का बांड जारी करेगी एयरटेल

भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह 50 करोड़ पाउंड (करीब 5,000 करोड़ रुपए) का बांड जारी करना चाहती है जो लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होगा। एयरटेल ने कहा कि इस राशि का उपयोग कंपनी के मौजूदा ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा। देश की शीर्ष दूरसंचार कंपनी ने कहा कि पेशकश और इसका समय आवश्यक प्राधिकार तथा मंजूरी, वैश्विक ऋण बाजार का माहौल और बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा। 

Leave a comment