
दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से कॉलड्राप की समस्या के समाधान के लिये और टावर लगाने तथा 2जी नेटवर्क को मजबूत करने समेत अन्य उपाय करने को आज कहा। कॉलड्राप पर तकनीकी दस्तावेज में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा, टावरों की संख्या में तत्काल वृद्धि की जरूरत है ताकि ग्राहकों की बढ़ती संख्या की मांग को पूरा किया जा सके। साथ ही प्राधिकरणों द्वारा कुछ क्षेत्रों से टावर हटाये जाने जैसी समस्याओं का उपयुक्त तरीके से समाधान किया जाना चाहिए।
पत्र में कहा गया है, कॉलड्राप की समस्याएं विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में हैं 3जी नेटवर्क के उपयोग में वृद्धि से 2जी नेटवर्क को समर्थन करने वाले मोबाइल टावरों की वृद्धि दर कम हुई है। इसका निश्चित रूप से समाधान होना चाहिए।

Leave a comment