गवर्नर रघुराम राजन बीआइएस बोर्ड के वाइस चेयरमैन हुए नियुक्त

गवर्नर रघुराम राजन बीआइएस बोर्ड के वाइस चेयरमैन हुए नियुक्त

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआइएस) के बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बासेल, स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाला रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआइएस) के बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बासेल, स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाला यह बैंक केंद्रीय बैंकों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में मदद करता है, जिससे वैश्विक मौद्रिक व वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके। बीआइएस बोर्ड की बैठक साल में छह बार होती है। बीआइएस बोर्ड में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन, बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने और बैंक ऑफ जापान के गवर्नर हारूहिको कुरोदा शामिल हैं। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि डॉ रघुराम राजन को बासेल में सोमवार को हुई बैठक में बीआइस के निदेशक मंडल का वाइस चेयरमैन चुना गया है। उनकी नियुक्ति 10 नवंबर, 2015 से तीन साल के लिए होगी।  

Leave a comment