FDI को लेकर चिदंबरम ने की मोदी की आलोचना

FDI को लेकर चिदंबरम ने की मोदी की आलोचना

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भाजपा की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि जो पार्टी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध कर रही थी, अब नियमों में ढील दे रही है। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस ट्विट को याद करना चाहिए जो उन्होंने पांच दिसंबर 2012 में किया था। उन्होंने कहा, भाजपा ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नियमों को उदार बनाया। क्या भाजपा यह बताएगी कि खुदरा क्षेत्र में उस समय जब एफडीआई की अनुमति दी गयी थी, उन्होंने क्या कहा था। चिदंबरम ने कहा कि मोदी ने दिसंबर 2012 को कहा था, कांग्रेस देश को विदेशियों के हाथ में दे रही है। अधिकतर दलों ने एफडीआई का विरोध किया लेकिन सीबीआई के भय से कुछ ने मतदान नहीं किया और कांग्रेस पिछले दरवाजे से जीत गयी। वह सरकार द्वारा खुदरा समेत 15 क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार बनाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। सरकार ने एकल ब्रांड खुदरा कारोबार के लिये एफडीआई नियमों को उदार बनाते हुए शुल्क मुक्त दुकानों में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी। 

Leave a comment