जल्द ही सरकार लगाएगी स्वच्छ भारत सेस

जल्द ही सरकार लगाएगी स्वच्छ भारत सेस

देश को स्वच्छ बनाने के नाम पर एक बार फिर सरकार ने आम आदमी पर बोझ बढ़ा दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि वो सभी सर्विस पर 0.5 फीसदी स्वच्छ भारत सेस लगाएगी। ये सेस उन सभी सर्विसेज पर लगाया जाएगा जो अभी सर्विस टैक्स के दायरे में आते है। सरकारी बयान के मुताबिक इस सेस से जुटाई गई रकम स्वच्छ भारत अभियान पर खर्च की जाएगी। ये सेस आपको 15 नवंबर से देना होगा। इसका मतलब हमारे-आपके लिए ये है कि अब किसी भी सर्विस का उपयोग करने के लिए पहले से ज्यादा खर्च करने की जरूरत होगी। सरकार के इस फैसले के बाद अब आपको 14.5 फीसदी सर्विस टैक्स चुकाना होगा। इस साल पेश किए गए बजट में मोदी सरकार ने सर्विस टैक्स की दर को 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया था। और 0.5 फीसदी स्वच्छ भारत सेस लगने के बाद ये दर 14.5 फीसदी हो गई है।

आइए आपको अब बताते हैं कि सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत सेस मिलाकर आपको किसी भी सर्विस पर कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मान लीजिए आप किसी मूवी का टिकट खरीदते हैं और इसकी मूल कीमत है 100 रुपये तो 14.5 फीसदी की दर से आपको इस पर टैक्स देना होगा 14.5 रुपये। इसे जोड़ने के बाद आपको देने होंगे कुल 114.50 रुपये। अप्रैल 2015 के पहले आपको इसी टिकट के लिए 112.36 रुपये देने पड़ रहे थे।

फिलहाल आप 114 रुपए दे रहे हैं यानी 14 फीसदी सर्विस टैक्स और 15 नवंबर से किसी भी सर्विस में हर 100 रुपये पर आपका खर्च अप्रैल 2015 के मुकाबले 2.14 रुपये बढ़ जाएगा। इनमें एसी रेस्टोरेंट में खाना, सैलून या ब्यूटी पार्लर में जाना, रेडियो टैक्सी में सफर करना या इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम देने जैसी सर्विसेज भी शामिल है।

 

Leave a comment