
वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 88.7 फीसदी घटकर 124.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 1,104 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय 4.6 फीसदी घटकर 3,244 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय 3,401 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रॉस एनपीए 4.13 फीसदी से बढ़कर 5.56 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट एनपीए 2.07 फीसदी से बढ़कर 3.08 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रोविजनिंग 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,892 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रोविजनिंग 888 करोड़ रुपये रही थी।
रुपये में बैंक ऑफ बड़ौदा के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 17,274 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,710 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट एनपीए 8,470 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,798 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा के नए एनपीए 1,685 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये रहे है।
Leave a comment