
जैवइधन और विशेष प्रकार के रसायन बनाने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज लि. ने अहमदनगर के साकरवाडी में 4,000 टन सालाना क्षमता के नए कारखाने का आज उद्घाटन किया। कारखाने का उद्घाटन करते हुए आवास, श्रम एवं खान मंत्री प्रकाश मेहता ने कहा, यह सयंत्र क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगा। गोदावरी बायोरिफाइनरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समीर सोमैया ने कहा, इस नए संयंत्र से हम ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से रसायन और समाधान की पेशकश कर सकेंगे। रसायन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह हमारी रणनीति का हिस्सा है।

Leave a comment