
कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मजबूती के इस माहौल में सेंसेक्स 26,400 के पार निकल गया है तो निफ्टी 8000 के बेहद करीब नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 13,115 के स्तर पर नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 11,160 के स्तर पर पहुंच गया है।
कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, फार्मा और पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 17,070 के करीब पहुंच गया है। हालांकि मेटल और ऑटो शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 26,414 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 7,993.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान सिप्ला, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, इंफोसिस और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-1 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, वेदांता, बीएचईएल और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 6-0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, एफएजी बियरिंग्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, ऑलकार्गो और इक्रा सबसे ज्यादा 5-2.7 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में नॉर्थ ईस्टर्न, पटेल इंजीनियरिंग, डिसा इंडिया, रोलाटेनर्स और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 17.2-4.5 फीसदी तक उछले है।
Leave a comment