सोना एक माह के सबसे निचले स्तर पर

सोना एक माह के सबसे निचले स्तर पर

आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में भी सोने में आज लगातार छठे दिन गिरावट रही। आज सोना 270 रुपये घटकर एक माह के निम्न स्तर 26,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी की कीमत भी 180 रुपये घटकर 36,070 रुपये प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख को दिया। अमेरिका के केंद्रीय बैंक की पिछली बैठक के बाद फेडरल बैंक प्रमुख के भाषण से पहले अमेरिका में ब्याज दर बढऩे की संभावना के कारण वैश्विक बाजार में कमजोरी का रुख कायम हो गया। 

Leave a comment